Monday, March 12, 2007

तुम मिले

ये जो गीत थे
खोए हुए
लफ़्ज़ों के जंगल में कहीं

कोई पास से गुज़रे कभी
तो समेट ले

हाँ इन्हें भी इंतज़ार था
कोई पंक्तियों में गूँथ दे
कोई इनको तर्ज़ में ढाल दे
कोई गुनगुना तो दे ज़रा

मैं भी बहुत भटका मगर

कभी रास्ते में मिले नहीं
मेरे रास्ते सेहराओं की वीरानियों में खो गये
जो दर्द थे
थक हार के बेख्वाब नींद में सो गये

फिर तुम मिले तो जाने मैं
किसी ऐसे मोड़ से मुड़ गया
कि जिधर नज़र का रुख़ करूँ
मेरे सामने इक गीत है

इन्हें देख कर
समेटकर
मुझे इस तरह लगने लगा
मैं भी तो खोया गीत था
लोगों के जंगल में कहीं
बिसरा हुआ
बिखरा हुआ
कोई पास से गुज़रे कभी
तो समेट ले
हाँ मुझे भी इंतज़ार था
कोई पंक्तियों में गूँथ दे
कोई गुनगुना तो दे ज़रा
कोई मुझको तर्ज़ में ढाल दे

फिर तुम मिले

© Kamlesh Pandey 'शजर'

No comments: